बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Russia Navanaji Banner
Written By
Last Updated : रविवार, 1 जुलाई 2018 (12:25 IST)

FIFA WC 2018 : विश्व कप मैच में नवनाजी बैनर के लिए फीफा ने रूस पर जुर्माना लगाया

FIFA WC 2018 : विश्व कप मैच में नवनाजी बैनर के लिए फीफा ने रूस पर जुर्माना लगाया - Russia Navanaji Banner
मॉस्को। रूस सॉकर महासंघ पर फीफा ने जुर्माना लगाया है, क्योंकि एक प्रशंसक ने विश्व कप मैच के दौरान नवनाजी बैनर दिखाया। समारा में उरुग्वे के खिलाफ टीम की 0-3 से हार के दौरान 'भेदभावपूर्ण बैनर' दिखाया गया जिसके लिए फीफा के अनुशासनात्मक आयोग ने रूस के महासंघ पर 10 हजार 100 डॉलर का जुर्माना लगाया है।
 
फीफा और विश्व कप मैचों में काम कर रहे निगरानी विशेषज्ञों ने कहा कि बैनर में 88 नंबर शामिल था जिसे 'हेल हिटलर' के कोड के रूप में मान्यता हासिल है, क्योंकि 'एच' अंग्रेजी वर्णमाला का 8वां अक्षर है।
 
एक अन्य मामले में फीफा ने विश्व कप में दूसरी बार एक प्रशंसक के चेतनिक बैनर दिखाने पर सर्बिया महासंघ पर जुर्माना लगाया। सर्बिया को राजनीतिक और आक्रामक बैनर दिखाने के लिए 20,200 डॉलर का भुगतान करना होगा। यह बैनर ब्राजील के खिलाफ मॉस्को में बुधवार को टीम की 0-2 की हार के दौरान दिखाया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : विश्व कप से बाहर हुआ पुर्तगाल, रोनाल्डो ने साधी चुप्पी