मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Peru Australia FIFA World Cup
Written By
Last Modified: सोच्चि , मंगलवार, 26 जून 2018 (23:42 IST)

FIFA WC 2018 : पेरू ने ऑस्ट्रेलिया को बाहर किया

FIFA WC 2018 : पेरू ने ऑस्ट्रेलिया को बाहर किया - Peru Australia FIFA World Cup
सोच्चि। फीफा विश्व कप से बाहर हो चुके पेरू ने अपने आखिरी मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए एशियाई टीम ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप सी में मंगलवार को 2-0 से हराकर विश्व कप से बाहर कर दिया।  ऑस्ट्रेलिया को अपनी नॉकऑउट उम्मीदों के लिए पेरू के खिलाफ बड़ी जीत की जरूरत थी लेकिन पेरू ने 44073 दर्शकों की मौजूदगी में दोनों हाफ में एक-एक गोल कर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों का तहस नहस कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया  को ग्रुप सी के ओपनिंग मैच में फ्रांस से 1-2 से हार मिली थी जबकि डेनमार्क से दूसरा मैच उसने 1-1 से ड्रा खेला है। वहीं पेरू पहले दोनों मैच हार कर ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी थी लेकिन उसने अपना आखिरी मैच जीतकर अपना कुछ सम्मान बचा लिया और ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई मैच जीते बिना ग्रुप सी में चौथे और अंतिम स्थान पर रही। इस ग्रुप से फ्रांस और डेनमार्क नॉकऑउट दौर में चले गए। आंद्रे कैरिलो ने पहले हाफ के 18वें मिनट में हाफ वॉली से गोल कर पेरू को बढ़त दिलाई जिसे कप्तान पाओलो गुरेरो ने 50वें मिनट में 2-0 पहुंचा दिया। कैरिलो मैन ऑफ द मैच रहे।
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : नाइजीरिया को 2-1 से हराकर अर्जेन्टीना नाकआउट दौर में, मैसी ने दागा विश्व कप का 100वां गोल