रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Germany Mexico Football World Cup match
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 जून 2018 (20:29 IST)

FIFA WC 2018 : मेक्सिको से हार के बाद जर्मन मीडिया चिंतित

FIFA WC 2018 : मेक्सिको से हार के बाद जर्मन मीडिया चिंतित - Germany Mexico Football World Cup match
बर्लिन। गत चैंपियन जर्मनी के मीडिया ने फुटबॉल विश्व कप के पहले मुकाबले में मेक्सिको से मिली शिकस्त के बाद चिंता जताते हुए आने वाले मैचों के लिए टीम को आगाह किया है। मेक्सिको के लिए हिरविंग लोजानो ने मैच के 35वें में सुस्त पड़ी जर्मन डिफेंस को भेदते हुए गोल किया, जो निर्णायक साबित हुआ। मेक्सिको ने विश्व कप के इतिहास में दूसरी बार ही जर्मनी को हराया है।
 
 
विश्व कप में 1982 के बाद पहली बार जर्मनी अपना शुरुआती मुकाबला हारी है। जर्मनी में सबसे ज्यादा बिकने वाले अखबार 'बिल्ड' ने अपनी वेबसाइट पर लिखा- 'मेक्सिको के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन, इस हार के बाद विश्व कप अभियान के लिए चिंताएं बढ़ गई हैं।'
म्युनिख ने निकलने वाले अखबार 'ज्यूडडॉयचे त्साइटुंग' ने कहा कि चिंता करने की वजह है, क्योंकि अगले दौर में जाने के लिए जर्मनी को स्वीडन और दक्षिण कोरिया को हराना होगा।

'फ्रैंकफुर्ट अलजेमीने' ने कहा- 'मैक्सिकन फिएस्टा : जर्मनी की खराब शुरुआत।' 'स्पोर्ट्स बिल्ड पत्रिका' ने टीम के खराब प्रदर्शन के बारे में बताते हुए लिखा- 'मैदान में हमें कोई विश्व चैंपियन नहीं दिखा।' (भाषा)