• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Carlos Sanchez
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 जून 2018 (17:58 IST)

FIFA WC 2018 : कोलंबिया के सांचेज को हत्या की धमकी

FIFA WC 2018 : कोलंबिया के सांचेज को हत्या की धमकी - Carlos Sanchez
कजान। रूस विश्व कप में खराब शुरुआत से परेशान कोलंबिया की टीम मिडफील्डर कार्लोस सांचेज को मिली हत्या की धमकी और जांच के बाद और भी दबाव में है और ग्रुप 'एच' के मुकाबले में पोलैंड के खिलाफ 'करो या मरो' के मैच में उतरेगी।
 
 
ग्रुप 'एच' की सबसे मजबूत टीम मानी जा रही कोलंबिया को विश्व कप के ओपनिंग मैच में ही एशियाई टीम जापान के हाथों 1-2 से चौंकाने वाली हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद जहां टीम पहले ही दबाव में है वहीं उसके खिलाड़ी सांचेज को हत्या की धमकी ने और भी परेशानी में डाल दिया है।
 
वर्ष 1994 के विश्व कप में कोलंबिया के आंद्रेस एस्कोबार की आत्मघाती गोल के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद दक्षिण अमेरिकी टीम अपने मिडफील्डर को मिली धमकी को लेकर गंभीर है और इस मामले में जांच भी जारी है।
 
सांचेज को ओपनिंग मैच में हैंडबॉल और एरिया में शॉट को रोकने का प्रयास करने के लिए बाहर भेज दिया गया था तथा पोलैंड के खिलाफ कजान में कोलंबियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। जोस पेकरर्मन की टीम इस धमकी के बाद स्की रिजोर्ट में निजी ट्रेनिंग कर रही है, जो कजान के बाहर का क्षेत्र है। हालांकि कोलंबियाई टीम ने पुलिस की जांच को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। 
 
कोलंबिया के पास हालांकि पोलैंड के खिलाफ वापसी का मौका बन सकता है जिसे ओपनिंग मैच में सेनेगल से 1-2 से हार मिली थी। कोलंबियाई खिलाड़ी के स्टार खिलाड़ी जेम्स रोड्रिग्ज की फिटनेस भी सवालों के घेरे में है जिन्हें जापान के खिलाफ 59वें मिनट में वैकल्पिक खिलाड़ी के तौर पर उतारा गया था।
 
ब्राजील के 2014 विश्व कप में गोल्डन बूट विजेता रहे रोड्रिग्ज यदि पोलैंड के खिलाफ बाहर रहते हैं तो मिडफील्ड में जेफरसन लेर्मा के साथ माटियस उरिबे को मौका दिया जा सकता है, वहीं अफ्रीकी देश सेनेगल से हार के बाद 8वीं रैंक पोलैंड अपनी गलतियों को भी सुधारना चाहेगी। पोलिश टीम ने अगले मैच में टीम में बड़े बदलाव का भरोसा दिया है। रॉबर्ट लेवांडोवस्की की अगुवाई वाली पोलैंड के मैनेजर एडम नवाल्का मिडफील्ड में बदलाव कर सकते हैं।
 
सेनेगल के खिलाफ मैच से बाहर रहे डिफेंडर कामिल गिलिक कोलंबिया के खिलाफ वापसी करेंगे। हालांकि गिलिक की फिटनेस को लेकर अभी भी संदेह बना हुआ है, लेकिन उनकी वापसी से पिछले मैच के गोल स्कोरर थियागो सियोनेक को बाहर बैठना पड़ सकता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चांदीमल की अपील खारिज, विंडीज टेस्ट से बाहर