सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. World Cup Football 2018, Trips, Superstitions
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 जून 2018 (09:03 IST)

विश्व कप में टोटके : कोई नीली अंडरवियर को लकी मानता है तो कोई परफ्यूम को

विश्व कप में टोटके : कोई नीली अंडरवियर को लकी मानता है तो कोई परफ्यूम को - World Cup Football 2018, Trips, Superstitions
मास्को। विश्व कप में भाग ले रहे फुटबालरों के अनूठे अंधविश्वास भी हैरान कर देने वाले हैं। मसलन किसी का मानना है कि ‘लकी’ अंडरवियर पहनने से कामयाबी मिलेगी तो कोई डाइटिंग और वर्जिश के जरिए कामयाब होना चाहता है तो कोई परफ्यूम को लकी मानता है।


खिलाड़ी और कोचों में अंधविश्वास का आलम यह है कि वे सफल होने के लिए हर दाव आजमाना चाहते हैं। कोलंबिया के गोलकीपर रेने हिगुइटा का मानना है कि नीली अंडरवियर पहनने से उन्हें कामयाबी मिलेगी तो जर्मन स्ट्राइकर मारियो गोमेज मैच से पहले एकदम बायीं ओर बनी टायलेट इस्तेमाल करते हैं।

गोमेज के साथी खिलाड़ी जूलियन ड्रॉक्सलेर बड़े मैच से पहले उन्हें परफ्यूम लगाते हैं। खेल मनोवैज्ञानिक डान अब्राहम्स ने कह, ‘हर खिलाड़ी मैच से पहले कोई नियम रखता हे। आम तौर पर इनका प्रदर्शन से कोई सरोकार नहीं होता लेकिन खिलाड़ियों को ऐसा लगता है।’
इंग्लैंड के फिल जोंस जैसे कुछ खिलाड़ी सफेद लाइन पर चलना पसंद नहीं करते जबकि ब्राजील के डिफेंडर मार्शेलो हमेशा पिच पर पहले दायां कदम रखते हैं।

मोरक्को के हर्व रेनार्ड सफेद कमीज पहनते हैं जिससे उन्हें अफ्रीकी कप आफ नेशंस में तो सफलता मिली लेकिन विश्व कप में नहीं।

फ्रांस की 1998 विश्व कप टीम के खिलाड़ी मैच से पहले गोलकीपर के गंजे सिर पर हाथ फेरते थे । डिफेंडर लारेंट ब्लांक हर मैच से पहले बार्थेज के सिर पर चुंबन देते थे। 
ये भी पढ़ें
सिर झुकाए बैठे रहे मेस्सी, टूटा विश्व कप जीतने का सपना