शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Farmer and son commit suicide in protest against agricultural laws
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (19:39 IST)

कृषि कानूनों के ‍विरोध में किसान और पुत्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी यह बात...

कृषि कानूनों के ‍विरोध में किसान और पुत्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी यह बात... - Farmer and son commit suicide in protest against agricultural laws
होशियारपुर (पंजाब)। पंजाब के होशियारपुर के एक गांव में कर्ज में डूबे एक किसान और उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली। दोनों ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वे केंद्र के नए कृषि कानूनों और राज्य सरकार द्वारा उनके ऋण माफ करने में विफलता को लेकर व्यथित थे।

पुलिस उपाधीक्षक मुनीश कुमार ने बताया कि किसान जगतार सिंह (70) और उसका बेटा कृपाल सिंह (42) शनिवार सुबह मुहादीपुर गांव में अपने घर पर मृत पाए गए। पुलिस ने कहा कि दोनों नेकोई जहरीला पदार्थ खा लिया।

उनके घर से बरामद एक सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि वे कर्ज के कारण यह आत्मघाती कदम उठा रहे हैं।दोनों ने इस सुसाइड नोट में पंजाब में कांग्रेस सरकार पर उनके कृषि ऋण माफ करने के अपने वादे का सम्मान नहीं करने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि वे केंद्र द्वारा नए कृषि कानूनों को निरस्त नहीं किए जाने को लेकर भी व्यथित हैं। दोनों के पास एक एकड़ जमीन है। पुलिस ने बताया कि उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए दासुया सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।(भाषा)