• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. Exam Fever 2022
  4. Ugc Net Exam Qualification n Age Limit
Written By

यूजीसी नेट एक्जाम देने की सोच रहे हैं तो पहले जान लीजिए योग्यता और आयु सीमा

Examination
अगर आप भी यूजीसी नेट (UGC NET Exam 2022) की एक्जाम देने के इच्छुक हैं तो जान लीजिए क्या-क्या योग्यताएं आप में होनी चाहिए। इसमें आयु सीमा में क्या छूट दी गई है। 
 
UGC NET Exam- यूजीसी नेट शैक्षिक योग्यता
 
- इसके उम्मीदवार की योग्यता परीक्षा मानविकी (भाषाओं सहित) और सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग और इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान में पास हों।
 
- आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए 55% अंक और 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
 
- मास्टर डिग्री के अंतिम सेमेस्टर में बैठने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

 
- पीएचडी डिग्री धारकों को कुल अंकों में 5% की छूट दी गई है।
 
- यूजीसी नेट एक्जाम देने के इच्छुक व्यक्ति के पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से मास्टर डिग्री या समकक्ष होना चाहिए।
 
यूजीसी नेट आयु सीमा और छूट
 
- 31 वर्ष से अधिक जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए उम्मीदवारों की उम्र नहीं होनी चाहिए।

 
- एससी, एसटी, ओबीसी-एनसीएल और पीडब्ल्यूडी वर्ग वालों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट रखी गई है।
 
- आयु में 3 वर्ष की छूट एल.एल.एम. डिग्री वाले उम्मीदवारों को अनुमन्य होगी। सशस्त्र बलों में सेवा देने वाले उम्मीदवारों को उस महीने के पहले दिन तक, जिसमें संबंधित यूजीसी-नेट आयोजित किया जाना है, सशस्त्र बलों में सेवा की अवधि के अधीन 5 वर्ष तक की छूट दी जाती है।

 
- यूजीसी-नेट के लिए सहायक प्रोफेसर पद पर आवेदन करने की कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

 
ये भी पढ़ें
3 दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव 14 अप्रैल से, देशभर के ख्यातनाम पत्रकार इंदौर आएंगे