• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. वेबदुनिया विशेष 2011
  4. »
  5. विश्व पर्यावरण दिवस
  6. सपना हरियाली का
Written By WD

सपना हरियाली का

- गर्विता

Environment | सपना हरियाली का
ND

वो पेड़ो की टहनियों पर झूलता बचपन
वो नदी के पानी संग बहता यौवन,
कहीं दूर बरसात में नाचते मोर की मस्‍ती
वो बारिश के मौसम में हरी-हरी बस्ती
क्यों सब परियों की कहानी-सा लगता है?

वो बागों में आम तोड़ना चोरी से
वो मां का पेड़ से बांध देना डोरी से
वो डांट, वो मिठास
छांव में बंधे झूले पर
रोते बच्चे की चुप हो जाने की आस
क्यों पुरानी बस्ती में छोड़ आए
दादी की कहानी-सा लगता है?

आओ इन सभी बातों को संजो ले
और बो दे घर के आंगन में
क्योंकि हरियाली का हर सपना
घर के आंगन से ही शुरू होता है...।