बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. एकादशी
  4. shattila ekadashi Pooja Samagri
Written By

कब है षट्तिला एकादशी, जानिए पूजन सामग्री की सूची

षट्तिला एकादशी व्रत
इस साल षट्तिला एकादशी व्रत रविवार, 7 फरवरी 2021 को रखा जाएगा। माघ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी कहा जाता है। इस एकादशी के व्रत से सभी पापों का नाश होता है। इस दिन निम्न पूजन सामग्री से इस व्रत का पूजन करना चाहिए। इस व्रत को तिल्दा या षटिला एकादशी के नाम से भी जानते हैं। आइए जानें... 
 
समस्त पूजन सामग्री सूची 
 
• श्री विष्णु जी का चित्र अथवा मूर्ति
• पुष्प
• पुष्पमाला
• नारियल 
• सुपारी
• अनार,
• आंवला,
• लौंग
• बेर
• अन्य ऋतुफल
• धूप
• दीप
• घी
• पंचामृत (दूध (कच्चा दूध), दही, घी, शहद और शक्कर का मिश्रण)
• अक्षत
• तुलसी दल
• चंदन- लाल
• मिष्ठान (तिल से बने हुए)
• गोबर की पिंडीका -108 (तिल तथा कपास मिश्रित)
 
ये भी पढ़ें
Shattila Ekadashi 2021: 7 फरवरी को षट्तिला एकादशी, पढ़ें पौराणिक एवं प्रामाणिक व्रतकथा