2023 में परमा एकादशी कब है?
Adhik maas Ekadashi 2023: इस वर्ष अधिक मास की परमा एकादशी 12 अगस्त 2023, दिन शनिवार को पड़ रही है। यह तिथि पुरुषोत्तम मास और श्रावण के महीने में कृष्ण पक्ष की एकादशी है, जिसे परम एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।
इस महीने और खासकर अधिक मास में आने वाली एकादशी पर जरूरतमंदों को धन, अनाज, वस्त्र, छाता, दैनिक उपयोग की सामग्री आदि का दान करने की परंपरा है। मान्यतानुसार अधिक मास में किए गए दान का 10 गुना फल और पुण्य परिवार के सभी सदस्यों को मिलता है।
आइए जानते हैं कब प्रारंभ होगी यह एकादशी और कब होगा इसका समापन- Ekadashi 2023 Date
कब है एकादशी :
इस बार श्रावण कृष्ण एकादशी का प्रारंभ- 11 अगस्त 2023, दिन शुक्रवार को 05.06 ए एम से हो रहा है तथा इसका समापन 12 अगस्त 2023, शनिवार को 06.31 ए एम पर होगा।
परमा एकादशी के व्रत-पारण का समय- 13 अगस्त को 05.49 ए एम से 08.19 ए एम पर होगा। और पारण तिथि पर द्वादशी की समाप्ति- 08.19 ए एम पर होगी।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।