गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. एकादशी
  4. Indira Ekadashi 2021
Written By

पितरों को अधोगति से मुक्ति देने वाली इंदिरा एकादशी की 5 खास बातें

पितरों को अधोगति से मुक्ति देने वाली इंदिरा एकादशी की 5 खास बातें - Indira Ekadashi 2021
आश्‍विन माह में इंदिरा एवं पापांकुशा एकादशी आती है। श्राद्ध के दौरान इंदिरा एकादशी आती है। अंग्रेजी कैलेंडर 2021 के अनुसार इस बार यह एकादशी 2 अक्टूबर शनिवार को रहेगी। आओ जानते हैं इस एकादशी की 5 खास बातें।
 
 
दशमी पर सूर्यास्त के बाद भोजन पर प्रतिबंध लगाने के बाद इंदिरा एकादशी पारणा 3 अक्टूबर को 06:14:47 से 08:36:54 के बीच किया जाएगा।
 
1. इस एकादशी को करने से पितरों को अधोगति से मुक्ति मिलती है। पितरों की आत्मशांति के लिए यह एकादशी करते हैं। माना जाता है कि यदि आपके कोई पूर्वज जाने-अंजाने हुए अपने पाप कर्मों के कारण यमलोक में अपने कर्मों का दंड भोग रहे हैं तो इस एकादशी पर विधिपूर्वक व्रत करके इस व्रत के पुण्य को उनके नाम पर दान कर दिया जाए तो उन्हें इस दंड से छुटकारा मिलकर स्वर्ग की प्राप्ति होती है।
 
2. इस दिन शालिग्राम की मूर्ति का पूजन करें, ब्राह्मणों को भोजन कराने और पितरों का तर्पण करने से सभी तरह के संकट दूर हो जाते हैं।
 
3. इस एकादशी पर गाय, कौए, कुत्ते, चींटी, मछली को भी भोज्य कराएं और साथ ही पीपल देव के नीचे अन्न जल रखें। उपरोक्त सभी पहले देवताओं को अग्निग्रास दें। इस कर्म से एकादशी का फल दोगुना हो जाएगा।
 
4. इस एकादशी का व्रत रखने से कर्ज से भी मुक्ति मिलती है।
 
5. इस दिन पूजा करके आप जाने-अनजाने में हुए अपने पाप कर्मों से छुटकारा भी पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Indira Ekadashi 2021: आश्विन मास की इंदिरा एकादशी कब है, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि