मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. दीपावली
  4. Diwali Mantra
Written By WD

दिवाली पर यह 3 दिवसीय मंत्र देगा अपार समृद्ध‍ि

diwali
दीपावली पर लक्ष्मी प्राप्ति के लिए विभिन्न प्रकार की साधनाएं की जाती है। धन-समृद्ध‍ि, वैभव-ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए कुछ साधनाएं बेहद सरल एवं चमत्कारिक फल देने वाली होती हैं। जानिए लक्ष्मी प्राप्ति की साधना का एक अत्यंत सरल व मात्र त्रि-दिवसीय उपाय - 
 
दीपावली के दिन से तीन दिन तक अर्थात् भाईदूज तक एक स्वच्छ कमरे में धूप, दीप व अगरबत्ती जलाकर शरीर पर पीले वस्त्र धारण करके, ललाट पर केसर का तिलक कर, स्फटिक मोतियों से बनी माला नित्य प्रातःकाल निम्न मंत्र की दो बार जपें।
 
आगे जानिए मंत्र ....

ॐ नमः भाग्यलक्ष्मी च विद्महे। अष्टलक्ष्मी च धीमहि। तन्नोलक्ष्मी प्रचोदयात्

 
दीपावली लक्ष्मीजी का अवतरण दिवस है। समुद्र मंथन के दौरान वे क्षीरसागर से प्रकट हुई थीं। अतः घर में लक्ष्मी जी के वास और दरिद्रता के विनाश हेतु इस साधना को करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती है ।