केजरीवाल की करारी हार, आतिशी कैबिनेट के 4 मंत्रियों की जबरदस्त जीत
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री आतिशी समेत आप सरकार के 6 में से 5 मंत्रियों ने जीत हासिल की।
आप के कई वरिष्ठ नेताओं की हार के बीच आतिशी ने कालकाजी में रमेश बिधूड़ी को 3521 वोटों से हराया। वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन ने क्रमशः बाबरपुर, सुल्तानपुर माजरा और बल्लीमारान से जीत हासिल की।
आतिशी सरकार में मंत्री और पार्टी के एक अन्य प्रमुख नेता सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश में भाजपा की शिखा रॉय से 3,188 मतों के अंतर से हार गए।
केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली है। नई दिल्ली सीट पर उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रवेश वर्मा को जीत मिली है। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी जंगपुरा में भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह से हार स्वीकार कर ली है।
निर्वाचन आयोग के नवीनतम रुझानों में भाजपा 70 विधानसभा सीट में से 48 पर और आप 22 पर बढ़त बनाए हुए है या इनमें से कई जीत चुकी है। कांग्रेस लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में भी खाता नहीं खोल पाई। संदीप दीक्षित, अलका लांबा, रागिनी नायक समेत उसके कई नेताओं को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
Edited By : Nrapendra Gupta