बाहरी उम्मीदवार होने के कारण किरण बेदी हारीं : एसके बग्गा
नई दिल्ली। भाजपा के गढ़ कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के खिलाफ जीत दर्ज करने वाले आप उम्मीदवार एसके बग्गा का कहना है कि भगवा पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए बाहरी थीं।
चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे पहले दिन से ही अपनी जीत का विश्वास था। मैं कृष्णानगर का रहने वाला हूं और बेदी बाहरी थीं। यह किसी खास पार्टी की नहीं बल्कि आम आदमी की जीत है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं अगले पांच सालों तक आम आदमी के लिए काम करने जा रहा हूं। मुझे कृष्णानगर को एक आदर्श निर्वाचन क्षेत्र बनाना है।’
बग्गा ने इस सीट से पूर्व आईपीएस अधिकारी को 2,277 मतों के अंतर से हराया। दिल्ली में शीला दीक्षित के 15 सालों के कांग्रेस शासन के दौरान भी यह सीट भाजपा के पास रही थी।
वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री हषर्वर्धन इस सीट से चुनाव जीतते रहे हैं। उन्होंने लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद यह सीट खाली की थी। भाजपा ने इस आस में किरण बेदी को यहां से चुनाव मैदान में उतारा कि यह एक सुरिक्षत सीट है जहां से उनकी जीत पक्की है। (भाषा)