बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. गौतम गंभीर के पिता की एसयूवी दिल्ली में घर के बाहर से चोरी हुई
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 मई 2020 (15:51 IST)

गौतम गंभीर के पिता की एसयूवी दिल्ली में घर के बाहर से चोरी हुई

Gautam Gambhir
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर के पिता की एसयूवी मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में उनके घर से बाहर से चोरी हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उनके मुताबिक दीपक गंभीर ने बताया कि उनकी टोयोटा फॉर्चूनर कार गुरुवार को दोपहर करीब 3.30 बजे घर के बाहर पार्क की गई थी। शुक्रवार सुबह ये वहां नहीं थी। कार चोरी कर ली गई। पुलिस उपायुक्त (मध्य दिल्ली) संजय भाटिया ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Lockdown suicide: लॉकडाउन में डिप्रेशन’ और फि‍र ‘आत्‍महत्‍या’, लेकिन मां-बाप बचा सकते हैं ‘जिंदगी’