गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. BJP leader absconding in murder case arrested
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (09:50 IST)

राजस्थान में हत्या के मामले में फरार भाजपा नेता गिरफ्तार

राजस्थान में हत्या के मामले में फरार भाजपा नेता गिरफ्तार - BJP leader absconding in murder case arrested
धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में फरार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व जिलाध्यक्ष बांकेलाल लोधा को गिरफ्तार किया है।
 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेद्र वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पिछले वर्ष 23 नवंबर को धौलपुर के तगावली गांव में खेत विवाद को लेकर 2 पक्षों में हुए संघर्ष में बुजुर्ग बाबूलाल (60) की मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि मृतक बाबूलाल के परिजनों ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बांकेलाल लोधा और उसके बेटे तगावली सरपंच आशीष लोधा सहित करीब 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया।
 
वर्मा ने बताया कि थानाधिकारी थाना कोतवाली रमेश तंवर के नेतृत्व में पुलिस दल ने बांकेलाल लोधा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें
Corona Virus के कहर से सेंसेक्स धड़ाम, 1000 अंकों की गिरावट, अमेरिकी शेयर बाजार का भी हाल बेहाल