• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. World Cup Cricket
Written By
Last Modified: रविवार, 7 जुलाई 2019 (22:45 IST)

विश्व कप क्रिकेट : भारत के खिलाफ अंडरडॉग के रूप में उतरने से खुश है न्यूजीलैंड

विश्व कप क्रिकेट : भारत के खिलाफ अंडरडॉग के रूप में उतरने से खुश है न्यूजीलैंड - World Cup Cricket
मैनचेस्टर। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने रविवार को कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में ‘अंडरडॉग’ के रूप उतरकर खुश है। 
 
न्यूजीलैंड के टीम चौथी टीम के रूप में सेमीफाइनल में पहुंची लेकिन उसे आखिरी तीन लीग मैच में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में उसका सामना अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाले भारत से होगा।
 
फर्ग्युसन ने पत्रकारों से कहा, ‘यह दिलचस्प है। विश्व कप में निश्चित तौर पर बड़े मैचों को लेकर उत्साह होता है। हमने चौथे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई तो यह स्वाभाविक है कि लोग भारत का पक्ष लेंगे।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘लेकिन न्यूजीलैंड की टीम को अक्सर अंडरडॉग माना जाता रहा है और मुझे लगता है कि हमें यह स्थिति पसंद है। अब नाकआउट क्रिकेट है और इसलिए जो कुछ भी होगा मंगलवार को होगा और बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम आगे बढ़ेगी।’ 
ये भी पढ़ें
विश्व कप सेमीफाइनल से पहले रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, ये टीम बनेगी चैम्पियन