ICC World Cup 2019 : तमीम इकबाल की चोट ने बांग्लादेश की चिंता बढ़ाई, पहले मैच में खेलना संदिग्ध
लंदन। खिलाड़ियों की चोटों से परेशान बांग्लादेश की विश्व कप के पहले ही मुकाबले से ठीक पूर्व तमीम इकबाल की कलाई की चोट ने चिंता बढ़ा दी है जिनका रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।
बांग्लादेशी टीम के शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान तमीम की कलाई पर गेंद लग गई थी जिसके बाद वे मैदान पर नहीं रुके और तुरंत ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अधिकारियों के अनुसार तमीम के एहतियातन एक्स-रे कराए गए हैं जिसमें उनके फ्रैक्चर नहीं होने की पुष्टि हुई है लेकिन उनके हाथ पर सूजन है जिससे उनका खेलना फिलहाल संदिग्ध माना जा रहा है।
चयनकर्ता हबीबुल बशर ने एक्स-रे से पहले कहा था कि यदि तमीम के हाथ पर फ्रैक्चर होगा तो उनका उपलब्ध रहना नामुमकिन होगा। लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे संभवत: रविवार को मैच में खेल सकते हैं। तमीम का दोबारा मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा जिसके बाद उनकी फिटनेस पर कोई फैसला होगा। बाएं हाथ के बल्लेबाज इससे पहले भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेल पाए थे।
तमीम यदि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाते हैं तो बांग्लादेशी टीम के शीर्ष क्रम के लिए परेशानी हो सकती है, क्योंकि वे टीम के अहम स्कोरर में हैं। बांग्लादेशी टीम तमीम के अलावा मशरफे मुर्तजा, मुस्ताफिजुर रहमान और महमूदुल्लाह की चोटों से भी परेशान हैं, जो पूरी तरह फिट नहीं हैं।
महमूदुल्लाह ने भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में गेंदबाजी नहीं की थी और कंधे की चोट से अभी पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, वहीं ऑलराउंडर सैफद्दीन भी पीठ की चोट से उबर नहीं पाए हैं और उपचार करा रहे हैं। (वार्ता)