ICC World Cup 2019 : राशिद खान के बचाव में आए अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदन
साउथैम्प्टन। अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदन नायब ने शुक्रवार को कहा कि लेग स्पिनर राशिद खान मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं और इंग्लैंड के खिलाफ एक खराब मैच से उन पर असर नहीं पड़ेगा।
राशिद ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 9 ओवरों में 110 रन दे डाले और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। गुलबदन ने कहा कि मुझे पता है कि यह हर खिलाड़ी के साथ होता है। इस तरह का दिन आता है। क्रिकेट में अच्छे-बुरे दिन आते हैं। यह राशिद खान का एक बुरा दिन था।
उन्होंने कहा कि राशिद मानसिक रूप से काफी मजबूत है और तेजी से सीखता है। वह पिछले दिन के बारे में नहीं सोचता और वर्तमान तथा भविष्य पर ध्यान देता है, जो उसकी खूबी है। उन्होंने स्वीकार किया कि अफगानिस्तान का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में निराशाजनक रहा है। इंग्लैंड का मैच पॉजीटिव रहा जिसमें हम पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी कर सके।
गुलबदन ने कहा कि अफगानिस्तान को शीर्ष टीमों के खिलाफ लगातार खेलना चाहिए और हमें अपना अनुभव बेहतर करना होगा लिहाजा भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ लगातार खेलना जरूरी है।