बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Mohammad Shami hattrick
Written By
Last Updated : रविवार, 23 जून 2019 (16:18 IST)

वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी की हैट्रिक, आखिरी 3 गेंदों पर 2 खिलाड़ियों की बिखेरी गिल्लियां (वीडियो)

वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी की हैट्रिक, आखिरी 3 गेंदों पर 2 खिलाड़ियों की बिखेरी गिल्लियां (वीडियो) - Mohammad Shami hattrick
साउथम्पटन। अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप के मैच में हैट्रिक लगाकर भारत को 11 रन से जीत दिलाने वाले मोहम्मद शमी क्रिकेट के महासमर में यह कारनामा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें गेंदबाज बन गए।

मोहम्मद शमी ने इस मैच में कुल चार विकेट झटके। इसी मैच की आखिरी तीन गेंदों पर मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके।
 
अफगानिस्तान को 3 गेंदों में 12 रनों की आवश्यकता थी। तेज गेंदबाज शमी ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी (52), चौथी पर आफताब आलम (0) और पांचवीं पर मुजीब उर रहमान (0) को आउट किया। 
 
शमी विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के नौवें और चेतन शर्मा के बाद भारत के दूसरे गेंदबाज बने। विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले गेंदबाजों की सूची इस प्रकार है...
 
चेतन शर्मा (1987) 
 
सकलेन मुश्ताक (1999) 
 
चमिंडा वास (2003) 
 
ब्रेट ली (2003) 
 
लसिथ मलिंगा (2007) 
 
केमार रोच (2011) 
 
लसिथ मलिंगा (2011) 
 
स्टीव फिन (2015) 
 
जेपी डुमिनी (2015) 
 
मोहम्मद शमी (2019)।