रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Mohammad Shami
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 जून 2019 (01:29 IST)

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप में 'हैट्रिक' लेने का खोला राज

Mohammad Shami। शमी बोले, बुमराह के कारण अंतिम ओवर में अपनी योजना के मुताबिक गेंदबाजी कर पाया - Mohammad Shami
साउथैम्प्टन। अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में हैट्रिक लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि बुमराह ने 49वें ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की जिससे वे मुकाबले की आखिरी 6 गेंदों को अपनी योजना के मुताबिक फेंक पाए।
 
चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह पाने वाले शमी विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 विकेट चटकाए। अफगानिस्तान को जीत के लिए 12 गेंदों में 21 रन चाहिए थे लेकिन बुमराह ने 49वें ओवर में सिर्फ 5 रन दिए जिसके बाद शमी के सामने 16 रन बचाने की चुनौती थी।
 
शमी ने बीसीसीआई डॉट टीवी पर बुमराह से कहा कि मुझे आप पर भरोसा था कि आप ज्यादा रन (49वें ओवर में) नहीं देंगे। अंदर से मुझे लग रहा था कि 16 रन मेरे लिए काफी हैं इसलिए मैच अपनी योजना के मुताबिक गेंदबाजी कर पाया।
 
उन्होंने कहा कि अगर इससे कम रनों का बचाव करना होता तो मुझे अपनी योजना को लागू करने में परेशानी आती। चेतन शर्मा विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय हैं जिन्होंने 1987 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
 
शमी ने कहा कि ऐसा करके अच्छा लग रहा। हैट्रिक लेना बड़ी बात है और विश्व कप में ऐसा करना और भी बेहतर है। हमने बीच के ओवरों में थोड़े ज्यादा रन दिए लेकिन मुझे भरोसा था कि अंतिम 10 ओवरों में हम मैच का रुख पलट देंगे। (भाषा)