गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Bumrah deserves a Hattrick
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (13:37 IST)

पहली गेंद पर विकेट लिया तो बुमराह की भी होगी हैट्रिक

पहली गेंद पर विकेट लिया तो बुमराह की भी होगी हैट्रिक - Bumrah deserves a Hattrick
भारत अफगानिस्तान मैच की आखिरी तीन गेंदों पर मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके। अफगानिस्तान को 3 गेंदों में 12 रनों की आवश्यकता थी। तेज गेंदबाज शमी ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी (52), चौथी पर आफताब आलम (0) और पांचवीं पर मुजीब उर रहमान (0) को आउट किया।शमी विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के नौवें और चेतन शर्मा के बाद भारत के दूसरे गेंदबाज बने।
जसप्रीत बुमराह इस फहरिस्त के तीसरे गेंदबाज बन सकते हैं अगर वह श्रीलंका से होने वाले मैच में अपनी ओवर की पहली गेंद पर विकेट ले लेते हैं। गौरतलब है कि बांग्लादेश से खेले गए मैच में अपने स्पेल की आखिरी दो गेंदो पर जसप्रीत बुमराह ने पहले रूबेल हुसैन और फिर मुस्तफिजुर रहमान की गिल्लियां बिखेर कर भारत की जीत पर मुहर लगा दी थी। अगर श्रीलंका से होने वाले मैच में अपने स्पेल की पहली गेंद पर उन्हें विकेट मिल जाता है तो उनकी भी विश्वकप हैट्रिक हो जाएगी। बुमराह जिस तरह गेंदबाजी कर रहे उससे यह नामुमकिन भी नहीं लगता। वह अब तक इस विश्वकप में कुल 14 विकेट ले चुके हैे।  
 
भारत का आखिरी लीग मैच श्रीलंका से 6 जुलाई को होना है। भारत यह मैच जीतने की कोशिश कर अपनी नंबर 1 की उम्मीदों को कायम रखना चाहेगा ताकि वह सेमीफाइनल में नंबर 4 की टीम से भिड़ सके।
ये भी पढ़ें
क्रिकेट विश्व कप : चोट के कारण शान मार्श विश्व कप से बाहर, हैंडस्कोंब को बुलावा