बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आलेख
  4. Sachin Tendulkar to lead awareness campaign in Western Railway
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 जुलाई 2018 (17:46 IST)

पश्चिम रेलवे में जागरूकता अभियान का नेतृत्व करेंगे सचिन तेंदुलकर

Indian cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अब पश्चिम रेलवे में महिला सुरक्षा, स्वच्छता और अतिक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान का नेतृत्व करेंगे। पश्चिम रेलवे ने मंगलवार को इस संबंध में घोषणा की। इससे पहले इसी तरह के जागरूकता अभियान के लिए हाल में मध्य रेल ने बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को इस मिशन में शामिल किया था।
 
 
उल्लेखनीय है कि मुंबई की उपनगरीय रेल सेवा के दौरान अधिकतर लोगों की मौत के पीछे अहम वजह रेल पटरियों पर किए जाने वाले अतिक्रमण को माना जाता है और इसी को रोकने के लिए पश्चिम रेलवे ने तेंदुलकर को जागरूकता अभियान में शामिल किया है। 
 
तेंदुलकर इन मुद्दों पर लोगों को अब जागरूक करेंगे ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। पश्चिम रेलवे इससे पहले जैकी श्रॉफ, दिलजीत दोसांझ, जोया अख्तर और जॉन अब्राहम के साथ भी इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुका है।
ये भी पढ़ें
डोपिंग का दूरगामी परिणाम भयावह : डॉ. विवेक मेधी