शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आलेख
  4. NZ surrender before Yasir Shah
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 नवंबर 2018 (16:27 IST)

50 रनों की सलामी साझेदारी और 90 पर टीम आउट

न्यूजीलैंड
अबू धाबी। पहले टेस्ट की सनसनीखेज हार का बदला लेने से पाक अब बस एक दिन की दूरी पर है। दूसरे टेस्ट में 418 रन बनाने के बाद उम्मीद थी कि पिच पर न्यूजीलैंड भी अच्छा खेलेगी । सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 रन बना लिए लेकिन टीम 90 पर ऑलआउट हो गई। 
 
कीवी टीम ताश के पत्तों की तरह धाराशाही एक स्पिनर के कारण हुई है। यासिर शाह ने किसी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। उन्होंने अपने 12.3 ओवर के स्पेल में 41 रन देकर 8 विकेट लिए। 
 
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को फॉलोआन के लिए आमंत्रित किया और यहां भी यासिर शाह ने अपना जलवा दिखाते हुए दूसरी पारी का पहला विकेट अपने नाम कर लिया। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिए अन्य बल्लेबाजों को कोहली का साथ देना होगा : गिलक्रिस्ट