50 रनों की सलामी साझेदारी और 90 पर टीम आउट
अबू धाबी। पहले टेस्ट की सनसनीखेज हार का बदला लेने से पाक अब बस एक दिन की दूरी पर है। दूसरे टेस्ट में 418 रन बनाने के बाद उम्मीद थी कि पिच पर न्यूजीलैंड भी अच्छा खेलेगी । सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 रन बना लिए लेकिन टीम 90 पर ऑलआउट हो गई।
कीवी टीम ताश के पत्तों की तरह धाराशाही एक स्पिनर के कारण हुई है। यासिर शाह ने किसी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। उन्होंने अपने 12.3 ओवर के स्पेल में 41 रन देकर 8 विकेट लिए।
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को फॉलोआन के लिए आमंत्रित किया और यहां भी यासिर शाह ने अपना जलवा दिखाते हुए दूसरी पारी का पहला विकेट अपने नाम कर लिया। (वेबदुनिया डेस्क)