रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आलेख
  4. Dinesh Chandimal, Sri Lankan cricket captain
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 जुलाई 2017 (17:25 IST)

दूसरे टेस्ट में दिनेश चांदीमल की वापसी संभव

Dinesh Chandimal
कोलंबो। श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल निमोनिया से उबर चुके हैं और भारत के खिलाफ अगले सप्ताह शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे क्रिकेट टेस्ट में मेजबान श्रीलंकाई टीम में वापसी कर सकते हैं। 
 
चांदीमल निमोनिया के कारण गाले में हुए पहले क्रिकेट टेस्ट में नहीं खेल सके थे और उनकी जगह रंगना हेरात ने कप्तानी संभाली थी। हालांकि अब हेरात के दूसरे मैच से बाहर रहने का संदेह है जिनकी उंगली में मैच के दौरान चोट लग गई थी। 3 अगस्त से शुरू होने वाले मैच से पूर्व हेरात की फिटनेस को लेकर निगरानी रखी जा रही है। 
 
श्रीलंका क्रिकेट के प्रबंधक एवं चयनकर्ता असांका गुरुसिन्हा ने कहा कि दिनेश दूसरे मैच तक लगभग ठीक हो जाएंगे। उन्होंने रविवार की सुबह भी अभ्यास किया और वे पिछले कुछ दिनों से बल्लेबाजी का अभ्यास भी कर रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अभिजीत गुप्ता 'चेक ओपन शतरंज' में दूसरे स्थान पर