बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. कोलकाता में सोमवार से 30 प्रतिशत बढ़े हुए किराए के साथ चल सकती हैं पीली टैक्सियां
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 मई 2020 (12:10 IST)

कोलकाता में 30 प्रतिशत बढ़े हुए किराए के साथ चल सकती हैं पीली टैक्सियां

Corona virus
कोलकाता। बंगाल टैक्सी एसोसिएशन (बीटीए) के सचिव बिमल गुहा ने शुक्रवार को कहा कि शहर की सड़कों पर सोमवार से 30 प्रतिशत बढ़े हुए किराए के साथ पीली टैक्सियों के चलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में वर्तमान दरों में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था।
बीटीए सचिव ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार अधिकतम 2 यात्रियों को मीटरयुक्त टैक्सियों में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी और दोनों को पीछे की सीट पर बैठना होगा। गुहा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के तीसरे चरण के अंत के बाद सोमवार से शहर में टैक्सी सेवाएं फिर से शुरू होने की संभावना है। (भाषा)