गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. US gets experimental coronavirus vaccine
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 मार्च 2020 (09:14 IST)

अमेरिका ने किया कोरोना वायरस वैक्सीन के मानव परीक्षण का दावा, कहा- मिले अच्छे संकेत

अमेरिका ने किया कोरोना वायरस वैक्सीन के मानव परीक्षण का दावा, कहा- मिले अच्छे संकेत - US gets experimental coronavirus vaccine
वाशिंगटन। कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर दुनियाभर में खौफ का माहौल फैला हुआ। इस बीच खबरें हैं कि अमेरिका ने कोरोना वायरस के वैक्सीन का पहले चरण का टेस्ट किया है। कोरोना से लड़ने वाले टीके का परीक्षण 3 लोगों पर किया गया। इन लोगों को एवरेंजर नाम दिया गया है।
 
बताया जा रहा है कि तीन लोगों पर इस वैक्सीन को टेस्ट किया गया है। कुल 45 लोगों पर इस वैक्सिन का परीक्षण किया जाना है। अमेरिका ने कहा कि इसके अच्छे संकेत मिल रहे हैं।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस के वैक्सीन का परीक्षण किया गया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कोरोना के वैक्सीन का पहला मानव परीक्षण किया गया है। अमेरिका ने 3 लोगों पर वैक्सीन का परीक्षण किया है। 
मंदी के दौर में अर्थव्यवस्था : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था शायद मंदी से गुजर रही है। ट्रंप ने कहा कि हां शायद अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में है लेकिन फिलहाल हम मंदी के बारे में नहीं बल्कि कोराना वायरस को लेकर चिंतित है। वायरस के खत्म होने के बाद अर्थव्यवस्था में जबरदस्त उछाल आएगा।
 
ट्रंप ने इसके अलावा सभी अमेरिकी नागरिकों से संकट की इस घड़ी में एक-दूसरे के साथ मिलकर आवश्यक पदार्थों की कमी को दूर करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि हम सब एक साथ मिलकर मजबूत रहेंगे और इस चुनौती का सामना करेंगे।