शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Union Minister Nitin Gadkari infected with Corona
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (22:37 IST)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना से संक्रमित, ट्‍वीट करके खुद ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना से संक्रमित, ट्‍वीट करके खुद ने दी जानकारी - Union Minister Nitin Gadkari infected with Corona
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) कोरोनावायरस (Coronavirus) से पीड़ित हो गए हैं। गड़करी ने बुधवार की देर रात खुद सोशल मीडिया में ट्‍वीट करके जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'कल मैं कमजोरी महसूस कर रहा था। मैंने अपने डॉक्टर से सलाह ली और जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव निकला। मैं फिलहाल सभी की दुआओं से ठीक हूं और स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। मेरी उन सभी से प्रार्थना है जो भी मेरे संपर्क में आए हैं एहतियात बरतें और कोरोना मानकों के अनुसार अनुपालन करें। सुरक्षित रहें।'
इससे पहले भी नरेन्द्र मोदी सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना को तो मात दे चुके हैं किंतु वायरस के बाद की दिक्कतों की वजह से फिलहाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं। शाह को सांस लेने में दिक्कत आ रही है।
 
शाह के अलावा धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, श्रीपद नाइक और अर्जुन राम मेघवाल कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
'लव जिहाद' के चलते 4 बच्चों के पिता व 4 बीवियों के शौहर को जेल