शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Uddhav Thackeray's statement regarding corona virus
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 मार्च 2020 (16:17 IST)

महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे बोले, Corona virus को लेकर लोग रहें सतर्क

महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे बोले, Corona virus को लेकर लोग रहें सतर्क - Uddhav Thackeray's statement regarding corona virus
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि राज्य के लोगों को कोरोना वायरस की स्थिति से घबराने की जरूरत नहीं है और लोग सतर्क रहें, क्योंकि अगले 8 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं। ठाकरे ने विधानसभा में दिए एक बयान में यह भी बताया कि राज्य सरकार कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।
 
महाराष्ट्र में जनवरी माह से ही मुंबई हवाई अड्डे पर जांच के बाद पृथक रखे गए 167 यात्रियों में से फिलहाल 9 लोग ही पृथक वार्डों में हैं। राज्य में वायरस संक्रमण के किसी भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है। लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और सीमित रूप से होली मनाने की अपील करते हुए ठाकरे ने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि होली की आग में कोरोना वायरस जल जाएं।
 
उन्होंने कहा कि मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि अगले 8 दिन महत्वपूर्ण हैं और हमें सतर्क रहना होगा और वे पिछले 1 महीने से दैनिक आधार पर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं तथा हमें बिना डरे और बिना घबराए इस समस्या से निपटने की जरूरत है। अगर हम डर जाएंगे तो हमसे गलतियां हो सकती हैं।
 
उन्होंने कहा कि मुंबई, नागपुर और पुणे में जांच सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। ठाकरे ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में मास्क है। हमें यह देखने की आवश्यकता है कि मुंबई में खाली सेवन हिल्स अस्पताल का उपयोग क्या पृथक सुविधाओं के लिए किया जा सकता है?
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे राज्य के विभिन्न हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के कर्मचारियों को सफाई के लिए कपड़े और आवश्यक चीजें मुहैया कराएं। होटल प्रबंधन को भी निर्देश दिया गया है कि वे जांच करें कि उनके होटलों में आने वाले विदेशी पर्यटकों की थर्मल जांच हुई है या नहीं?
 
ठाकरे ने कहा कि मैंने सूचना और प्रचार विभाग को रेलवे और बस स्टेशनों पर बड़े पैमाने पर जागरूकता संदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए होली नहीं मनाने का फैसला किया है।
 
उन्होंने कहा कि जब स्वाइन फ्लू फैला था तो दही हांडी समारोह रद्द कर दिए गए थे। मैं प्रार्थना करता हूं कि होली की आग में कोरोना वायरस महामारी जल जाए।