शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Total Lockdown at 8 pm in half Bhopal
Written By Author विकास सिंह

Lockdown Return : आधे भोपाल में रात 8 बजे से Total Lockdown, एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 149 केस

Lockdown Return : आधे भोपाल में रात 8 बजे से Total Lockdown, एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 149 केस - Total Lockdown at 8 pm in half Bhopal
भोपाल। राजधानी भोपाल में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 149 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने पुराने भोपाल सहित नए शहर के कई थाना क्षेत्रों रात 8 बजे से 5 दिनों का टोटल लॉकडाउन कर दिया है। आनन-फानन में प्रशासन के बड़े पैमाने पर लॉकडाउन के ऐलान से पूरे शहर में टोटल लॉकडाउन की अफवाह फैल गई और लोग बड़ी संख्या में जरूरी समान की खरीददारी करने के लिए अपने घरों से निकल आए। 
 
पुराने शहर में टोटल लॉकडाउन : पुराने शहर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बाद एसडीएम सिटी ने पुराने शहर के कोतवाली, मंगलवारा और हनुमानगंज में न्यू इतवारा रोड, जुमेराती, काजीपुरा, कुम्हारपुरा, लखेरापुरा, खजांची गली, लोहा बाजार, नूर महल रोड, इब्राहिमपुरा, चौक जैन मंदिर, गुर्जरपुरा और सिलावटपुरा क्षेत्र में 21 जुलाई रात्रि 8:00 से 24 जुलाई रात्रि 8:00 बजे तक टोटल लॉक डाउन के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बाद शनिवार और रविवार को पूरे भोपाल में टोटल लॉकडाउन रहेगा, यानी अब इन इलाकों में पांच दिन का टोटल लॉकडाउन रहेगा।
 
नए शहर में इन इलाकों में टोटल लॉकडाउन : नए भोपाल में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले के बाद प्रशासन ने टीटी नगर में कमलानगर थाना क्षेत्र और होशंगाबाद रोड स्थित बाग सेवनिया थाने से लेकर बाग सेवनिया बाजार बस्ती राजा भोज आर्केड तिराहा से ओम नगर तिराहे तक के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संपूर्ण क्षेत्र में 21 जुलाई रात्रि 8:00 से 24 जुलाई रात्रि 8:00 बजे तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया है।
 
संबंधित एसडीएम की ओर से जारी आदेश में सब डिविजनल अंतर्गत क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाकर चिन्हित किया गया है। आम नागरिकों के आवागमन को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। इन बेरिकेडिंग वाली जगहों पर कोई भी संस्थान, दुकान, ऑफिस और सभी व्यावसायिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी।

संबंधित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति मेडिकल इमरजेंसी सेवा को छोड़कर अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकल सकेंगे। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर धारा 188 के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें
Bihar CoronaVirus Update : बिहार में भयावह हालात, भाजपा विधान परिषद सदस्य की कोरोना से मौत, 28 हजार से ज्यादा मामले