COVID-19 : यूएई में फंसे 158 भारतीयों को लेकर इंदौर पहुंचा विशेष विमान
इंदौर (मध्य प्रदेश)। कोविड-19 के प्रकोप के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में लंबे समय से फंसे 158 भारतीयों को लेकर एयर अरेबिया का विशेष विमान गुरुवार को यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।
स्वास्थ्य विभाग की स्क्रीनिंग टीम के प्रभारी अब्दुल्ला फारूकी ने बताया कि एयर अरेबिया का विशेष विमान शारजाह से उड़कर भारतीय मानक समय के मुताबिक सुबह 11:00 बजे इंदौर के हवाई अड्डे पर उतरा।
उन्होंने बताया कि यूएई में फंसे 158 भारतीयों की इस उड़ान के जरिए स्वदेश वापसी हुई है जिनमें मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के मूल निवासी शामिल हैं। फारूकी ने बताया कि हवाई अड्डे पर इन यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उनके सामान को संक्रमण मुक्त किया गया।
उन्होंने बताया कि स्वदेश लौटे यात्रियों में इंदौर के 66 लोग शामिल हैं जिन्हें शहर के एक पृथक-वास केंद्र में सात दिन के लिए भेजा गया है। अन्य यात्रियों को उनके गृह प्रदेशों के लिए रवाना किया गया है।(भाषा)