शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. So far 16.90 crore doses of Corona Vaccine have been given in India
Written By
Last Modified: रविवार, 9 मई 2021 (00:48 IST)

COVID-19 : देश में अब तक दी जा चुकी हैं Corona Vaccine की 16.90 करोड़ खुराक

COVID-19 : देश में अब तक दी जा चुकी हैं Corona Vaccine की 16.90 करोड़ खुराक - So far 16.90 crore doses of Corona Vaccine have been given in India
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक टीके की 16.90 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को देश के 30 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में 18-44 साल आयु वर्ग के 2,86,800 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई। अब तक इस आयु वर्ग के 17,76,540 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।
मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना टीकों की कुल 16,92,98,763 खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें 95,39,865 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली, जबकि 64,61,868 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।
वहीं अग्रिम मोर्चे पर तैनात 1,39,33,627 कर्मचारी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं, जबकि 77,21,853 कर्मचारियों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय के मुताबिक, 45 से 60 साल की आयु के 5,50,47,203 लोग पहली, जबकि 63,72,579 लोग दूसरी खुराक ले चुके हैं।
वहीं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 5,36,24,623 लोगों को पहली, जबकि 1,48,20,605 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक, टीकाकरण के 113वें दिन शनिवार को टीके की कुल 18,93,258 खुराक दी गईं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona से पति की मौत से दुखी पत्नी ने अस्पताल से कूदकर जान दी