गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Second phase of Covid-19 vaccination drive
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 मार्च 2021 (00:57 IST)

आज से शुरू हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, अपॉइंटमेंट लेकर लगवा सकेंगे टीका

आज से शुरू हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, अपॉइंटमेंट लेकर लगवा सकेंगे टीका - Second phase of Covid-19 vaccination drive
नई दिल्ली। आज से कोरोनावायरस (CoronaVirus) के खात्मे के लिए वैक्सीन लगाए जाने का दूसरे चरण का अभियान आज से शुरू हो रहा है। इस चरण में कोरोना वैक्सीन 45 और 60 वर्ष से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है। 
 
इसके लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 1 मार्च को करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 1 मार्च सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा। कोरोनावायरस का टीका लगवाने के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। सरकारी अस्पतालों में तो कोरोना का टीका मुफ्त लगेगा, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में टीका लगवाने के लिए चार्ज देना होगा। इस दूसरे चरण में 45 साल से अधिक से ऐसे लोगों का टीकाकरण होगा, जो किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं। इसके साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगेगा।
टीकाकरण के लिए लोग कोविन 2.0 पोर्टल के जरिए कहीं भी, कभी भी रजिस्ट्रेशन करके अपॉइंटमेंट तय कर सकते हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कोविन 2.0 को लेकर पूरा गाइडेंस नोट भी जारी कर दिया है।
 
कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन और अप्वाइंटमेंट का यूजर मैनुअल जारी करते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि शानदार ग्राउंडवर्क और सतर्कता के लिए एडवायजरी तय करने से देश में कोरोना वायरस संक्रमण को थामने में मदद मिली है। 
 
केंद्र सरकार ने टीकाकरण खातिर रजिस्ट्रेशन के लिए cowin.gov.in पोर्टल शुरू किया है। इस पर आज सुबह 9 बजे से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके लिए आयुष्मान भारत PMJAY योजना के तहत 10 हजार से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल, CGHS के तहत 600 अस्पताल और अन्य प्राइवेट अस्पतालों को टीकाकरण कार्यक्रम में लगाया गया है।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली, लोगों से की यह अपील...