शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Sanitizer from rice, Rahul attacks Modi government
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (15:24 IST)

चावल से सैनिटाइजर, मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी

चावल से सैनिटाइजर, मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी - Sanitizer from rice, Rahul attacks Modi government
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चावल से सैनिटाइजर बनाने की सरकार की योजना पर हैरानी जताते हुए इसे लॉकडाउन के कारण भुखमरी से जूझ रहे लोगों के साथ अन्याय बताया और कहा कि देश के गरीबों को समय रहते अपने हक के लिए लड़ना चाहिए। 
 
गांधी ने ट्वीट किया कि आख़िर हिंदुस्तान का ग़रीब कब जागेगा? आप भूखे मर रहे हैं और वो आपके हिस्से के चावल से सैनिटाइज़र बनाकर अमीरों के हाथों की सफ़ाई में लगे हैं।
 
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है, जिसमें कहा गया है कि कोराना संकट के बीच सरकार का यह फैसला विवाद पैदा कर रहा है कि जब लॉकडाउन के कारण लोग भुखमरी के दौर से गुजर रहे हैं और सरकार उनके हिस्से के चावल से सैनिटाइजर बनाने का फैसला ले रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, राष्ट्रपति भवन परिसर से लेकर लोकसभा सचिवालय तक कोरोना की दस्तक