गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. RSS is distributing 1.3 lakh packets of food items every day
Written By भाषा
Last Updated : शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (15:18 IST)

राजधानी में प्रतिदिन खाद्य सामग्री के 1.3 लाख पैकेट बांट रहा है RSS

राजधानी में प्रतिदिन खाद्य सामग्री के 1.3 लाख पैकेट बांट रहा है RSS - RSS is distributing 1.3 lakh packets of food items every day
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की दिल्ली इकाई के महासचिव भरत अरोड़ा ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस संकट के कारण लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच आरएसएस राष्ट्रीय राजधानी में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने और चिकित्सकीय सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू करने सहित लोगों की मदद के लिए कई कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आरएसएस के स्वयंसेवक भोजन के प्रतिदिन 1.3 लाख पैकेट वितरित कर रहे हैं।  अरोड़ा ने बताया कि संघ के स्वयंसेवक दिहाड़ी मजदूरों एवं गरीबों को अब तक राशन के 47 हजार पैकेट वितरित कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्वयंसेवक सेक्स वर्करों में भी राशन के पैकेट बांट रहे हैं। ऐसे ही राशन के पैकेट समलैंगिक लोगों में भी वितरित किए जा रहे हैं।
 
आरएसएस के पदाधिकारी ने बताया कि प्रशासन की अनुमति प्राप्त करने के बाद संघ के 4,500 स्वयंसेवक प्रतिदिन काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वयंसेवक पैकेट वितरित करने और भोजन पकाने में सभी तरह की सावधानियां बरत रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन के दौरान पतंगबाजी से यूपी मेट्रो के अधिकारी परेशान, जानिए कारण