शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. over 1000 foreign workers includingindians test positive for coronavirus in singapore
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (16:57 IST)

सिंगापुर में भारतीयों सहित 1,000 से ज्यादा विदेशी कोरोना के शिकार

सिंगापुर में भारतीयों सहित 1,000 से ज्यादा विदेशी कोरोना के शिकार - over 1000 foreign workers includingindians test positive for coronavirus in singapore
सिंगापुर। सिंगापुर में बुधवार को भारतीय नागरिकों सहित 1,000 से अधिक विदेशी कामगारों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला।

इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 10,141 हो गए हैं। सिंगापुर महामारी के दूसरे चरण का सामना कर रहा है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरंभिक आंकड़ों में कहा कि नए मामलों में से ज्यादातर ‘वर्क परमिट’ धारक हैं जो विदेशी कामगारों के लिए बनाए गए डोरमिटरी में रहते हैं।
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सिंगापुर में बुधवार दोपहर तक कोरोना वायरस के 1,016 नए मामले सामने आए जिनमें करीब 1,000 विदेशी कर्मचारी हैं। इसके अलावा 15 मरीज सिंगापुर के स्थायी निवासी हैं।
 
 मंत्रालय ने कहा कि हम अब भी मामलों के ब्योरे पर काम कर रहे हैं और आगे की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से साझा की जाएगी।
 
सिंगापुर व्यापक स्तर पर परीक्षण तथा संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर महामारी पर काबू पाने में कुछ हद तक सफल रहा है।
 
घातक बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने मंगलवार को लॉकडाउन 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया।
 
बुधवार से लोकप्रिय बाजारों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है जबकि सभी सुपर मार्केट और मॉल में हर आगंतुक के तापमान की जांच की जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर में 55 वषीय नर्स की मौत, कोरोना वायरस का संदेह