गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. niti aayog dr vk paul update coronavirus vaccine 216 crore doses will be ready in five months
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 मई 2021 (20:29 IST)

नहीं होगी कोरोना वैक्सीन की कमी, दिसंबर तक भारत के पास मौजूद होंगे 216 करोड़ डोज

नहीं होगी कोरोना वैक्सीन की कमी, दिसंबर तक भारत के पास मौजूद होंगे 216 करोड़ डोज - niti aayog dr vk paul update coronavirus vaccine 216 crore doses will be ready in five months
नई दिल्ली। ऐसे में जब राज्य कोरोनावायरस के टीकों की कमी से जूझ रहे हैं, केंद्र ने गुरुवार को कहा कि अगस्त से दिसंबर के बीच 5 महीनों में देश में 2 अरब से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी, जो पूरी आबादी का टीकाकरण करने के लिए पर्याप्त हैं। केंद्र ने यह भी कहा कि रूस का कोविड-19 रोधी टीका स्पुतनिक V अगले सप्ताह तक उपलब्ध होने की संभावना है।
नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि भारत और देश के लोगों के लिए देश में पांच महीनों में दो अरब खुराक (216 करोड़) बनाई जाएंगी। टीका सभी के लिए उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि अगले साल की प्रथम तिमाही तक यह संख्या तीन अरब होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अगस्त से दिसंबर के बीच कोविशील्ड की 75 करोड़ खुराक का उत्पादन अनुमानित है, जबकि कोवैक्सीन की 55 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी।
इसके अलावा बायोलॉजिकल ई द्वारा 30 करोड़ खुराक, ज़ायडस कैडिला 5 करोड़, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा नोवावैक्स की 20 करोड़ खुराक और भारत बायोटेक द्वारा उसकी नेजल वैक्सीन की 10 करोड़ खुराकें जबकि जेनोवा 6 करोड़ खुराक और स्पुतनिक V 15.6 करोड़ खुराक उपलब्ध कराएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली को केदार रवाना करने की सभी तैयारियां पूर्ण