गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Nirmala Sitharaman press confrence live
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 मार्च 2020 (14:24 IST)

Corona से जंग, केन्द्र सरकार के राहत पैकेज की 10 बड़ी बातें...

Corona से जंग, केन्द्र सरकार के राहत पैकेज की 10 बड़ी बातें... - Nirmala Sitharaman press confrence live
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के बीच केन्द्र की नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने गुरुवार को 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है। 
 
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि लॉकडाउन को 48 घंटे का समय हो चुका है। उन्होंने कहा कि गरीबों और ‍दिहाड़ी मजदूरों को खाना पहुंचाना जरूरी है। इसी के तहत गरीबों को अन्न और धन की राहत प्रदान की जाएगी। सीतारमण ने कहा कि अगले तीन माह तक गरीबों को 5 किलो अतिरिक्त फ्री राशन उपलब्ध कराया जाएगा। 

  • कोरोना वायरस के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा। 
  • आशा कर्मियों, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 50 लाख का बीमा। 
  • 15000 तक मासिक वेतन वालों के ईपीएफओ में अंशदान अगले तीन महीने तक सरकार करेगी।
  • संगठित क्षेत्र के कामगारों को 3 महीने के वेतन या उससे कम राशि ईपीएफओ से निकासी के लिए कानून में संशोधन होगा।
  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 3 महीने तक निशुल्क गैस सिलेंडर मिलेगा। इसका 8.3 करोड़ महिलाओं को लाभ होगा।
  • 20 करोड़ महिला जन-धन खाताधारकों को अगले तीन महीने तक 500-500 रुपए दिए जाएंगे।
  • मनरेगा मानदेय में 20 रुपए की बढ़ोतरी। अब 182 के स्थान पर 202 रुपए मिलेंगे। इससे पांच करोड़ परिवार को लाभ होगा।
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को अगले 3 महीने में 5 किलो अनाज मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा एक किलो दाल भी मिलेगी।
  • सरकार प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 8.69 करोड़ किसानों को अप्रैल के पहले सप्ताह में 2-2 हजार रुपए का अग्रिम भुगतान करेगी।
  • वित्त मंत्री ने तीन करोड़ गरीब वृद्धों, गरीब विधवाओं तथा गरीब दिव्यांगों को एक-एक हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें
Social distancing: यह देखकर इंदौर हम शर्मसार हैं... और दहशत में भी!