सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. new covid-19 variant deltacron found in cyprus
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जनवरी 2022 (12:24 IST)

कितना खतरनाक है Deltacron? यहां मिला पहला मामला

deltacron
कोरोनावायरस के एक के बाद एक वैरिएंट ने पूरी दुनिया की नींद उड़ा रखी है। दूसरी लहर में भारत और दुनिया को बुरी तरह प्रभावित करने वाले डेल्टा वैरिएंट से उबरने के बाद इस समय ओमिक्रॉन का खतरा मंडराया हुआ है।
इन सबसे बीच एक और वैरिएंट सामने आया है जिसे 'डेल्टाक्रॉन' (Deltacron) कहा जा रहा है। खबरों के मुताबिक साइप्रस में एक नया कोरोना वायरस वैरिएंट डेल्टाक्रॉन उभरा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 'डेल्टाक्रॉन' का जेनेटिक बैकग्राउंड डेल्टा वैरिएंट के समान है, साथ ही इसमें ओमिक्रॉन जैसे कुछ म्यूटेशन भी हैं। इसीलिए इसे 'डेल्टाक्रॉन' कहा गया है।