गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Naval Dockyard Mumbai designed and developed its own handheld IR based temperature sensor
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (19:06 IST)

Corona की जांच के लिए नौसेना ने बनाई सस्ती सेंसर गन

Corona की जांच के लिए नौसेना ने बनाई सस्ती सेंसर गन - Naval Dockyard Mumbai designed and developed its own handheld IR based temperature sensor
मुंबई। कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों की जांच करने के लिए नौसेना के नेवल डॉकयार्ड ने कम कीमत का, एक छोटा तापमापी सेंसर (गन) को बनाया है। 
 
दक्षिण मुंबई स्थित पश्चिमी नौसेना कमान और करीब 285 साल पुरानी नौसेना की गोदी (नेवल डॉकयार्ड) में हर दिन करीब 20,000 लोग इंट्री करते हैं। 
 
एक अधिकारी ने बताया कि सभी कर्मचारियों की जांच गेट पर ही की जाती है। इसके बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश करने दिया जाता है।
 
उन्होंने बताया कि इन्फ्रारेड प्रौद्योगिकी पर आधारित गन की तरह दिखने वाला यह सेंसर बनाने में केवल 1,000 रुपए का खर्च आया। 
 
अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए पश्चिमी बेड़े में और गोदी के अंदर वायरस का प्रसार रोकने के लिए जांच अत्यंत आवश्यक है।
 
उन्होंने बताया कि बाजार में थर्मामीटर की कमी है और इनकी कीमत भी अधिक है, खास कर महामारी फैलने के बाद इसकी किल्लत हो रही है।
उन्होंने कहा कि यह देखते हुए नौसेना की गोदी ने अपना खुद का आईआर आधारित तापमापी सेंसर विकसित किया है।
 
अधिकारी ने कहा कि इस उपकरण में एक इन्फ्रारेड सेंसर, एक एलईडी डिस्प्ले और एक माइक्रो कंट्रोलर लगाया गया है जो 9 वॉल्ट की बैटरी से चलता है।
ये भी पढ़ें
Corona Virus live updates : चीन में कोरोना वायरस के 35 नए मामले, 6 लोगों की मौत