शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Modi government cabinet meeting
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 जून 2020 (10:44 IST)

Unlock 1: मोदी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, हो सकते हैं बड़े ऐलान

Modi government
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच आज मोदी कैबिनेट की बड़ी बैठक हो रही है। माना जा रहा है कि कोरोना काल में कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है। आज से देश में अनलॉक-1 शुरू हो गया है।

अनलॉक-1 के पहले दिन ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने एक बार फिर रिकॉर्ड बनाया। पिछले 24 घंटों में 8392 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 90 हजार 534 हो गई है।

मोदी सरकार-2 के एक साल पूरे होने के बाद कैबिनेट की यह पहली बैठक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पहले ही 20 लाख करोड़ रुपए के विशेष राहत पैकेज का ऐलान किया था।

खबरों के अनुसार इस ऐलान में कोरोना से जंग में कुछ जरूरी और ऐतिहासिक बदलाव किए जा सकते हैं। इसके साथ ही बैंक ​जमा और ऋण माफी जैसे कुछ जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
अधिकारियों को निकालने पर तिलमिलाया पाकिस्तान, वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को तलब किया