शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. milkha singh
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 जून 2021 (16:23 IST)

कोरोना संक्रमण के बाद कहा था 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा ने, मैं 3-4 दिन में ठीक हो जाऊंगा

कोरोना संक्रमण के बाद कहा था 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा ने, मैं 3-4 दिन में ठीक हो जाऊंगा | milkha singh
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण का पता चलने के बाद पीटीआई से बातचीत में महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह ने कहा था कि वे जल्दी ठीक हो जाएंगे और उन्हें यकीन था कि अपनी स्वस्थ जीवनशैली और नियमित व्यायाम के दम पर वे वायरस को हरा देंगे। 91 वर्ष के मिल्खा का 1 महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद चंडीगढ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में निधन हो गया।

 
सोशल मीडिया पर उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आने के बाद पीटीआई ने जब उनसे संपर्क किया तो उन्होंने जवाब दिया था कि हां बच्चा, मैं 19 मई को कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। लेकिन मैं ठीक हूं। कोई दिक्कत नहीं है। कोई बलगम या बुखार नहीं। यह चला जाएगा। डॉक्टर ने कहा है कि मैं 3-4 दिन में ठीक हो जाऊंगा।
 
इसके कुछ दिन बाद एहतियात के तौर पर उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर भी कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती हुई और 6 दिन पहले ही उनका निधन हुआ था। परिवार के अनुरोध पर मिल्खा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई लेकिन 3 जून को फिर पीजीआईएमईआर में भर्ती कराना पड़ा।

 
मिल्खा ने 20 मई को हुई बातचीत में कहा था कि हमारे रसोइए को बुखार था लेकिन उसने बताया था। हमने उसे उसके गांव भेज दिया। उसके बाद हम सभी ने कोरोना जांच कराई। मैं हैरान हूं कि मुझे संक्रमण कैसे हो गया? 
उन्होंने कहा था कि मैं तो घर के भीतर ही रह रहा था। सिर्फ सुबह जॉगिंग और कसरत के लिए निकलता था। मैने कल भी जॉगिंग की। चिंता मत करो, मैं ठीक हो जाऊंगा। उनकी पत्नी ने कहा था कि जिंदगी में पहली बार उन्होंने कमजोरी और शरीर में दर्द की शिकायत की।(भाषा)