मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kovovax Vaccine Now Available at Private Centers
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 मई 2022 (23:24 IST)

कोवोवैक्स टीका अब 12-17 आयुवर्ग के लिए निजी केंद्रों पर उपलब्ध, एक खुराक मिलेगी 900 रुपए में

कोवोवैक्स टीका अब 12-17 आयुवर्ग के लिए निजी केंद्रों पर उपलब्ध, एक खुराक मिलेगी 900 रुपए में - Kovovax Vaccine Now Available at Private Centers
नई दिल्ली। अब 12-17 आयुवर्ग के बच्चे निजी केंद्रों पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) का कोविड-रोधी टीका कोवोवैक्स लगवा सकते हैं और इस संबंध में को-विन पोर्टल पर प्रावधान किया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

 
सूत्रों ने बताया कि कोवोवैक्स की एक खुराक के लिए 900 रुपए और इस पर जीएसटी का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, अस्पताल के सेवा शुल्क के तौर पर 150 रुपए अदा करने होंगे। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह (एनटीएजीआई) द्वारा 12-17 आयुवर्ग के बच्चों को कोविड-रोधी टीके की खुराक दिए जाने की सिफारिश के बाद यह कदम उठाया गया।
 
एसआईआई में सरकारी एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा था जिसमें 12-17 आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण अभियान में कोवोवैक्स को शामिल करने का अनुरोध किया गया था। एक सूत्र ने कहा कि अब 12-17 आयुवर्ग के बच्चे निजी केंद्रों पर कोवोवैक्स टीका लगवा सकते हैं। इस संबंध में को-विन पोर्टल पर सोमवार शाम को प्रावधान किया गया।
ये भी पढ़ें
भारत जर्मनी में कृषि-पारिस्थितिकी में सहयोग के लिए हुआ समझौता