सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. karnataka cm bommai on coronavirus
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 अगस्त 2022 (11:04 IST)

कर्नाटक के सीएम बोम्मई कोरोना वायरस से संक्रमित

कर्नाटक के सीएम बोम्मई कोरोना वायरस से संक्रमित - karnataka cm bommai on coronavirus
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनमें हल्के लक्षण उभरे हैं। बोम्मई ने नई दिल्ली का अपना दौरा भी रद्द कर दिया है। बोम्मई ने कहा कि वह घर पर क्वारंनटाइन में रह रहे हैं।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं और मुझमें हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को घर में पृथक कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग कृपया खुद को पृथक कर लें और कोविड-19 जांच कराएं। दिल्ली का मेरा दौरा रद्द कर दिया है।'
 
बोम्मई को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की राष्ट्रीय समिति और नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को नई दिल्ली जाना था। उनके भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से मुलाकात करने और कर्नाटक के हालिया घटनाक्रम तथा 2023 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों के संबंध में बातचीत करने की भी संभावना थी। बोम्मई शुक्रवार को कई बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें
Rajasthan : पारिवारिक कलह में महिला ने 4 बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग