मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 जून 2021 (00:09 IST)

देशभर में दी जा चुकी है Corona Vaccine की 24.93 करोड़ से अधिक खुराक

देशभर में दी जा चुकी है Corona Vaccine की 24.93 करोड़ से अधिक खुराक - India Coronavirus Update
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अभी तक दी गई कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीके की खुराकों की कुल संख्या बढ़कर 24.93 करोड़ से अधिक हो गई है।मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को 18-44 आयु वर्ग के 19,49,902 लाभार्थियों को पहली खुराक जबकि इस आयु वर्ग के 72,279 लोगों को दूसरी खुराक दी गई।

देशभर में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 18-44 आयु वर्ग के कुल मिलाकर, 3,79,67,237 लोगों को पहली खुराक और 5,58,862 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में से प्रत्‍येक ने 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई है।
शाम सात बजे संकलित एक अस्थाई रिपोर्ट के अनुसार, देश में दी गई कोविड-19 टीके की खुराक की कुल संख्या 24,93,16,572 तक पहुंच गई है। इस संख्या में 1,00,34,573 स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं, जिन्होंने पहली खुराक ली है, 69,44,682 एचसीडब्ल्यू जिन्होंने दूसरी खुराक ली है, अग्रिम मोर्चे के 1,66,29,408 कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) जिन्होंने पहली खुराक प्राप्त की है, 88,08,261 एफएलडब्ल्यू जिन्होंने दूसरी खुराक ली है। वहीं 18-44 आयु वर्ग के 3,79,67,237 और 5,58,862 व्यक्तियों ने क्रमशः पहली और दूसरी खुराक ली है।

इसके अलावा, 45-60 आयु वर्ग के 7,46,36,068 और 1,18,25,194 लाभार्थियों को क्रमशः पहली और दूसरी खुराक दी गई है जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के 6,21,62,987 और 1,97,49,300 लाभार्थियों को क्रमशः पहली और दूसरी खुराक दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 147वें दिन (11 जून) को टीके की कुल 31,50,368 खुराक दी गईं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
Mansoon update : दिल्ली में मानसून सामान्य से 12 दिन पहले, 15 जून को दे सकता है दस्तक