शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. IIT Roorkee built cheap ventilator
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (18:36 IST)

आईआईटी रुड़की ने बनाया सस्ता वेंटीलेटर

Corona virus
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की ने सस्ता वेंटीलेटर 'प्राण वायु' बनाकर राहतभरी खबर दी है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने आज ट्वीट करके यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि आईआईटी रुड़की केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान की मदद से कोरोना वायरस से संक्रमितों के लिए 500 बिस्तर वाला एक अस्पताल भी बना रहा है जो एक माह में तैयार हो जाएगा। इस वेंटीलेटर का नाम 'प्राण वायु' रखा गया है।

इसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश के सहयोग से तैयार किया गया है। यह वेंटीलेटर बिना कंप्रेस्ड हवा के काम करता है, इसलिए जब वार्ड को आईसीयू में बदला जा रहा हो तो यह बहुत उपयोगी वेंटीलेटर है।
ये भी पढ़ें
इंदौर हमले के बाद डॉक्टरों का हौसला बढ़ाने के लिए भोपाल पुलिस की अनूठी पहल