• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. home isolation closed in 18 districts of Maharashtra
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 मई 2021 (14:30 IST)

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम, 18 जिलों में अब होम आइसोलेशन बंद

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम, 18 जिलों में अब होम आइसोलेशन बंद - home isolation closed in 18 districts of Maharashtra
मुंबई। कोरोनावायरस (Coronavirus) से निजात पाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने राज्य के 18 जिलों में होम आइसोलेशन पर रोक लगा दी है। 
 
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य के जिन 18 जिलों में पॉजिटिवी रेट ज्यादा है, वहां सरकार ने होम आइसोलेशन खत्म करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे जिलों में होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं दी जा सकती। इ‍न जिलों में अब यदि कोई पॉजिटिव आता है तो उसे क्वारंटाइन सेंटर जाना होगा। 
 
प्रतिबंधों में फेजवाइज छूट : टोपे ने कहा कि अगर राज्य में संक्रमण की दर में गिरावट आती है और यह 10 फीसदी से नीचे रहता है तो सरकार फेज वाइज पाबंदियों में राहत देने की घोषणा कर सकती है। हालांकि उन्होंने कहा कि तीसरी लहर का खतरा भी मौजूद है, ऐसे में अंतिम निर्णय मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा ही लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
सागर हत्याकांड : रेलवे ने पहलवान सुशील कुमार को किया सस्पेंड