• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Google ने डूडल के जरिए कोरोना योद्धाओं को कहा शुक्रिया
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (14:07 IST)

Google ने डूडल के जरिए कोरोना योद्धाओं को कहा शुक्रिया

Google
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना के साथ संघर्षकाल में इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने सोमवार को अपने डूडल में कोरोना योद्धाओं को रेखांकित कर उनके प्रति धन्यवाद का इजहार किया है।
गूगल खास अवसरों को रेखांकित करते हुए हमेशा से ही लोगों का ध्यान उन कार्यक्रमों की ओर आकर्षित करता रहा है। इसी कड़ी में आज सोमवार को गूगल ने अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए खास तरह का डूडल प्रदर्शित किया है। 
 
गूगल ने अपने डूडल में डॉक्टर, नर्स, डिलीवरी स्टाफ, किसान, शिक्षक, शोधकर्ता, स्वच्छता कार्यकर्ता और किराने की आपूर्ति करने वालों तथा आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों को शामिल किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हिन्दी के अधिक से अधिक उपयोग का संकल्प लें-अमित शाह