मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमित पहला मरीज मिला
Written By भाषा
Last Updated : सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (09:09 IST)

प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमित पहला मरीज मिला

Corona virus | प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमित पहला मरीज मिला
प्रयागराज। उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच रविवार को प्रयागराज जिले में इस वायरस से संक्रमित पहला मरीज मिला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कोरोना वायरस के इस मरीज को कोविड एल-1 अस्पताल में पृथक वार्ड में रखा गया है।
 
विज्ञप्ति के मुताबिक अभी तक कुल 23 संदिग्धों के नमूने जांच के लिए अधिकृत लैब भेजे गए थे जिसमें से 19 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसे कोविड एल-1 अस्पताल, कोटवा एट बनी के पृथक वार्ड में रखा गया है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर गणेश प्रसाद ने बताया कि जिस व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है, वह उन लोगों में से एक है, जो शाहगंज थाना अंतर्गत शेख अब्दुल्ला मस्जिद में 22 मार्च से ठहरा है।
 
गत मंगलवार को प्रशासन की छापेमारी में शेख अब्दुल्ला मस्जिद से 37 लोगों को बाहर निकालकर पृथक केंद्र में भेजा था। इनमें 9 लोग ऐसे थे, जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।  (भाषा)