रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. First death from Corona virus in Somalia
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (08:58 IST)

सोमालिया में Corona virus से पहली मौत, सता रहा संक्रमण फैलने का डर

सोमालिया में Corona virus से पहली मौत, सता रहा संक्रमण फैलने का डर - First death from Corona virus in Somalia
मोगादिशु। सोमालिया में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से बुधवार को पहली मौत का मामला सामने आया है। उसने कहा कि यह बीमारी उन लोगों के बीच फैल रही है, जिन्होंने कभी विदेश की यात्रा नहीं की।

अफ्रीकी देश में संक्रमण के महज 12 मामले सामने आए हैं, लेकिन बुधवार को हुई मौत से यह चिंता पैदा हो गई है कि हो सकता है कोरोना वायरस व्यापक रूप से फैल गया हो और जल्द ही देश पर असर डाल सकता है जो पहले ही करीब 3 दशकों से संघर्षरत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, कोविड-19 से पहली मौत दर्ज की गई। इस वायरस से संक्रमित 52 वर्षीय सोमाली व्यक्ति की मौत हो गई।

बयान में उन 4 नए मामलों का भी जिक्र किया गया है जिनका देश से बाहर यात्रा करने का कोई रिकॉर्ड नहीं है।उसने कहा, मंत्रालय यह पुष्टि करता है कि यह बीमारी समुदाय में फैलना शुरू हो गई है। (भाषा)